रुड़की। भगवानपुर के आसपास कांवड़ मार्ग कर शिवभक्तों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। बहादराबाद से भगवानपुर की ओर आ रहे रास्ते पर ना तो स्वास्थ्य शिविर है और ना ही कोई रुकने की व्यवस्था। जिस कारण इस रास्ते से गुजर रहे कांवड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय हरियाणा और पंजाब को जाने वाले कांवड़िए बहादराबाद से धनौरी के जरिए भगवानपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा रहे हैं। करीब 24 किमी लंबे मार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा और कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। दिन में कांवड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में उन्हें कोई स्वास्थ्य शिविर नहीं मिलने के कारण प्राइवेट चिकित्सकों के यहां महंगे उपचार कराने पड़ रहे हैं। साथ ही इस मार्ग पर कांवड़ियों के ठहरने या आराम करने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं हैं। गर्मी और उमस में सड़क किनारे खड़े पेड़ों के नीचे बैठकर टाइम पास करना पड़ रहा है। रविवार को दिन में धनौरी पहुंचते-पहुंचते कई कांवड़ियों की हालत खराब हो गई। लेकिन, प्रशासन ने यहां पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की। कांवड़िए मजबूरी में पानी खरीदकर पीने को मजबूर है। शनिवार रात की बात करें तो सैंकड़ों की संख्या में कांवड़िए सड़क किनारे बैठे दिखे।