कंडोलिया ठाकुर की तीन दिवसीय वार्षिक पूजा संपन्न

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंडल मुख्यालय पौड़ी शहर के शीर्ष पर स्थित भूम्याल देव कंडोलिया ठाकुर का तीन दिवसीय वार्षिक पूजन कार्यक्रम विधिवत यज्ञ, पूजा, अर्चना और विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया। न्याय के देवता कंडोलिया ठाकुर की पूजा अर्चना के लिए रविवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमीड़ हुई थी।
कंडोलिया ठाकुर के दर्शन करने श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन लगी रही। स्थानीय ही नहीं बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा कंडोलिया के वार्षिक पूजन के तीसरे और अंतिम दिन यज्ञ, पूजा, अर्चना और विशाल भंडारे में शामिल होने पहुंचे। मंदिर में पूजा, अर्चना व कीर्तन, भजनों से माहौल आस्था मय बना रहा। मंदिर परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ बाबा कंडोलिया के सामने आस्था और विश्वास से शीष झुकाती हुई नजर आई। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सड़क मार्ग से ही पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। कंडोलिया सर्किट हाउस मार्ग पर यातायात को पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के लिए रोक दिया गया। मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा कंडोलिया के दर्शन कर विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कंडोलिया थीम पार्क का भी आनंद लिया और पार्क में बनी पौड़ी थीम पर श्रद्धालु पर्यटक शेल्पी लेते हुए दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *