चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट से झटका लगा है. अदालत ने उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत रद्द करने संबंधी याचिका खारिज कर दी है.
ये मामला 2021 का है, जब किसान आंदोलन चल रहा था. उस दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था. इसके खिलाफ महिंदर कौर ने भटिंडा कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करवाया था.
महिंदर कौर ने कंगना के ट्वीट के बाद 4 जनवरी 2021 को मानहानि का केस दायर किया था. करीब 13 महीने सुनवाई चली, जिसके बाद बठिंडा की अदालत ने कंगना को समन जारी करते हुए पेश होने का आदेश दिया था.
इसके बाद कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में राहत की याचिका दायर की थी, जिसे अब खारिज कर दिया गया है. कंगना का कहना था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रिपोस्ट किया था. यानि अब इस मामले में भटिंडा कोर्ट में आगे की कार्यवाही होगी.