टिहरी के कांवड़ क्षेत्र को पांच सुपर और छह जोन में बांटा
नई टिहरी। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण से संपन्न करने को लेकर पुलिस ने टिहरी जिले में पड़ने वाले कांवड़ क्षेत्र को विभिन्न जोनों और सेक्टर में विभाजित किया गया है। कांवड़ियों के वाहनों के लिये दस पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। कांवड़ मेले को संपादित करने के लिये पुलिस की कई टीमों को जगह-जगह तैनात किया गया है। टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मंगलवार (आज) से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर टिहरी जिले में पड़ने वाले कांवड़ क्षेत्र को पांच सुपर जोन और छह जोन के साथ 13 सेक्टरों में बांटा गया है। कांवड़ियों के वाहनों के लिए मुनिकीरेती क्षेत्र के साथ कई अन्य जगहों पर दस पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए नीलधारा में पार्किंग की व्यवस्था की है, जो भी कांवड़िये मुनिकीरेती से नीलकंठ महादेव की ओर पैदल जाएंगे वह सभी रामझूला होते हुए नीलकंठ महादेव पहुंचेंगे। नीलकंठ महादेव कि ओर से मुनिकीरेती आने वाले कांवड़ी जानकी सेतु होकर जाएंगे। कांवड़ यात्रा के सफल संपादन के लिये 40 एसआई, 6 एसएचओ, 5 राजपत्रित अधिकारी, 100 कांस्टेबल, 80 होमगार्ड के पीएसी कंपनी की तैनाती की गई है। बताया कांवड़ यात्रा में तैनात सभी जवानों को कांवड़ियों से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये गये है। कांवड़ यात्रा शांति पूर्वक संपन्न हो इसके लिये सभी तैयारियां की गई है।