कांवड़ मेले को कसी कमर: 74 सीसीटीवी कैमरे और तीन ड्रोन से रहेगी नजर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिला प्रशासन ने कांवड यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यात्रा की निगरानी 74 सीसीटीवी कैमरे और 3 ड्रोन से होगी। एसएसपी ने मेले में तैनात पुलिस जवानों से यात्रियों के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए सतर्क रहकर डयूटी करने व यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलाने व यातायात प्लान के हिसाब से वाहनों को उनकी दिशा में भेजने, कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि मेला क्षेत्र को 1 सुपर जोन, 7 जोन व 23 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। हर सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, जोन में पुलिस उपाधीक्षक व सेक्टरों में एसएचओ, एसआई, एसओ, उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। बताया कि मेले में पौड़ी व अन्य जनपदों से पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसमें एसडीआरएफ की 2 टीम, जल पुलिस, गोताखोर टीम, दो क्यूआरटी टीम, पीएससी टीम के साथ-साथ आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए एक एंटी टेरेस्ट इस्काइड टीम मेला क्षेत्र में चौबीस घंटे के लिए एक्टिव रहेगी। साथ ही तीसरी आंख के रुप में 74 सीसीटीवी कैमरे व 3 ड्रोनों से पूरे मेले क्षेत्र में होने वाली अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। कांवड़ मेले के दौरान भीड़ में किसी व्यक्ति के परिजन उनसे बिछुड़ जाने पर उनको परिजनों से मिलाने हेतु मेला क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर कुल 6 खोया पाया केंद्र स्थापित किए गए है। वाहनों के अव्यवस्थित रूप से खड़े पाए जाने पर उन्हें हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है। बताया कि मेला क्षेत्र में 15 से 17 जुलाई भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *