जातिवाद व जातीय वैमनस्यता दूर होने की कामना को लेकर उठायी कांवड़
हरिद्वार। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के प्रतिनिधि के रूप में गुरुवार को पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड डॉ. उदिता त्यागी और यति संन्यासी यति सत्यदेवानंद और यति रणसिंहानंद ने भक्तों के साथ माया देवी मंदिर जूना अखाड़े के आनंद भैरव घाट से कांवड़ उठाई।
उन्होंने यह कांवड़ विश्व धर्म संसद की सफलता, हिंदू परिवारों में वृद्धि और मजबूती और जातिवाद और जातीय वैमनस्यता दूर होने की कामना के साथ उठाई है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कांवड़ उठाने वाले अपने सभी शिष्यों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि विश्व धर्म संसद सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो सकती है। इसके लिए सनातन धर्मगुरुओं और समाज को सहयोग के लिए आगे आना होगा।