दंगलेश्वर महादेव से पैदल कांवड़ यात्रा हरिद्वार रवाना
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विगत करीब 30 वर्षों से सतपुली के दंगलेश्वर महादेव मंदिर से हरिद्वार के लिए पैदल कांवड़ यात्रा चली आ रही है। वहीं सावन के दूसरे सोमवार को दंगलेश्वर महादेव मंदिर से पैदल कांवड़ यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है।
इस दौरान नयार घाटी क्षेत्र के करीब 60 कांवड़िए हरिद्वार के लिए रवाना हुए, जिसमें सतपुली, बौंसाल, रेतपुर, कांडा, नौगांव कमंदा, लवाड़ सहित अनेक स्थानों से सतपुली स्थित हनुमान मंदिर में एकत्रित हुए और सतपुली का भ्रमण कर हरिद्वार के लिए ट्रक और बस में सवार होकर निकल पड़े। कांवड संघ सतपुली के संरक्षक प्रेम सिंह रावत ने बताया कि 4 दिवसीय इस पैदल यात्रा में पहले दिन सभी कांवड़िए 30 जुलाई को हरिद्वार से जल लेकर निकलेंगे और रात्रि विश्राम गैंडीखाता में करेंगे, 31 जुलाई को कोटद्वार पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा, 1 अगस्त को भदालीखाल और 2 को दंगलेश्वर महादेव मंदिर सतपुली में शाम तक पहुचेंगे, 3 अगस्त को जलाभिषेक कर हवन किया जाएगा। इस दौरान भोले वर्मा, जयदीप नेगी, सुनील डंडरियाल, चंद्रमोहन डोबरियाल, बीरेंद्र नेगी, मनीष खुगशाल, सत्यनारायण वेदी की अगुवाई में सभी कांवड़िए इस यात्रा में चलेंगे।