कांवड़ यात्रा का ढोल नगाड़ों से किया स्वागत
चमोली। हर साल आयोजित होने वाली दो दिवसीय महामृत्युंजय महादेव कांवड़ यात्रा रविवार सुबह कर्णप्रयाग संगम से गंगाजल लेने के लिए नारायणबगड़ से रवाना हुई। इसबार की कांवड़ यात्रा में बडी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं। नारायणबगड़ से रविवार सुबह ढोल नगाड़ों के बीच ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी ने कांवड़ यात्रा को रवाना किया।भोले के जयकारों के साथ कांवड़ियों के जत्थे वाहनों पर सवार होकर कर्णप्रयाग संगम पर पहुंचे। पिंडर तथा अलकनंदा नदी के संगम पर कांवड़ियों ने स्नान कर मां गंगा की पूजा अर्चना की ओर यज्ञ करने के बाद कांवड़ में जल भर कर कांवड़ यात्रा का आगाज किया। इस दौरान कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ के बीच कांवड़ यात्रा का जगह जगह स्वागत और सत्कार किया गया। कर्णप्रयाग में विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों को जलपान कराया और फल वितरित किए। देर शाम कांवड़ यात्रा रात्रिविश्राम के लिए नारायणबगड़ पहुंची।इस मौके पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया। सोमवार सुबह कांवड़ यात्रा नारायणबगड़ से प्रस्थान कर मृत्युंजय महादेव मंदिर देवधूरा पहुंचेगी। जहां जलाभिषेक करने के साथ ही कांवड़ यात्रा का विधिवत समापन होगा। कांवड़ यात्रा में महामृत्युंजय महादेव कांवड़ यात्रा समिति के संयोजक दलीपसिंह नेगी, अध्यक्ष रामबहादुर सलामी, बिक्रम परिहार, मंदिर समिति के अध्यक्ष बृजमोहन बुटोला, जयपाल बुटोला, देवेन्द्र परिहार, अब्बलसिंह,प्रेमसिंह, मृत्युंजय परिहार, महिला कांवड़ यात्रा समिति की अध्यक्ष जयंती देवी, विमला देवी, कमला देवी, गणेशी शाह, शशि देवी समेत बडी संख्या में कांवडिये शामिल हुए।