दंग्लेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होगी कांवड़ यात्रा
सतपुली में कांवड़ संघ की कांवड़ यात्रा को लेकर आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली: सतपुली स्थित हनुमान मंदिर में कांवड़ यात्रा को लेकर पैदल कांवड़ संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांवड़ यात्रा का शुभारंभ दंग्लेश्वर महादेव मंदिर से करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कांवड़ पैदल यात्रा की तिथि और अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कांवड़ पैदल यात्रा हर वर्ष की भांति दंग्लेश्वर महादेव मंदिर से शुरू की जायेगी व हरिद्वार तक बस के द्वारा प्रस्थान किया जायेगा । वही, हरिद्वार से दंग्लेश्वर मंदिर तक पैदल यात्रा मार्ग पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रेम सिंह रावत ने बताया कि 26 जुलाई को जलाभिषेक का दिन निश्चित हुआ है, जिसे लेकर बैठक में सतपुली से हरिद्वार प्रस्थान करने की तिथि 21 जुलाई रखी गई। बताया कि अगले दिन 22 जुलाई को प्रात: चार बजे हरकी पौड़ी से जल लेकर चार दिन की पैदल यात्रा कर 25 जुलाई को दंगलेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेंगे। बताया कि यात्रा पर जाने वाले भक्तो को 18 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। बताया कि रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर भी करना होगा। बैठक की का संचालन सुनील डंडरियाल द्वारा किया गया। बैठक में पंकज वर्मा, जयदीप नेगी, चन्द्रमोहन डोबरियाल, डब्बल मियां, मनीष खुगशाल, सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे