जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सावन माह में नयार घाटी क्षेत्र से सैकड़ों कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने क्षेत्र के महादेवों में जलाभिषेक करते हैं। इसी को लेकर नगर पंचायत सतपुली में कांवड़ संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दंगलश्वर महादेव सतपुली से निकलने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 अगस्त को दंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किये जाने पर यात्रा की शुरुआत 29 जुलाई से की जायेगी, जबकि हरिद्वार से 30 जुलाई को जल लेकर कांवड़िये सतपुली के लिए पैदल रवाना होंगे तथा लालढांग में रुकेंगे और 31 को कोटद्वार, 1 अगस्त को भादालीखाल और 2 अगस्त को शाम तक सतपुली दंगलेश्वर मंदिर में पहुचंगे। 3 अगस्त को महादेव का जलाभिषेक कर हवन पूजा करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा में चलने वाले भक्तों का रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई तक किया जाएगा। पंकज वर्मा उर्फ भोले भाई, सुनील डंडरियाल, जयदीप नेगी उर्फ धन्ना, मनीष खुगशाल स्वतंत्र से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बैठक में बिरेन्द्र नेगी, पंकज वर्मा उर्फ भोले भाई, सुनील डंडरियाल, जयदीप नेगी उर्फ धन्ना, मनीष खुगशाल स्वतंत्र, संतोष, संदीप डोबरियाल, जयकृत सिंह, बिन्नी, चिराग गुप्ता आदि मौजूद रहे।