ट्रक के नीचे दबने से कांवड़िये की मौत
रुड़की। हाईवे पर ट्रक के नीचे दबकर एक कावड़िये की मौत हो गई। मृतक हरियाणा के रेवाड़ी जिले का रहने वाला था। गुरुवार की शाम हाईवे पर उत्तम शुगर मिल के इंडस्ट्रियल एरिया के पास पुरकाजी की तरफ से आ रहे एक ट्रक को चालक कट से दूसरी साइड ले जा रहा था। तभी रुड़की की तरफ से तेज गति से आते ट्रक से उसकी जोरदार भीड़त हो गई। इसके बाद ट्रक पलटने से हाईवे किनारे चल रहे कावड़िये मतलू राम (45) निवासी गांव बाजपुर, रेवाड़ी हरियाणा उसके नीचे दब गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मंगलौर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे दबे शव को निकाला। मंगलौर कोतवाली एसएसआई धर्मेंद्र राठी ने बताया कि शिनाख्त के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।