सनातन महापरिषद भारत ने कण्वाश्रम के एएसआई सर्वें का किया स्वागत
कहा महापरिषद वर्षो से कण्वाश्रम के विकास को लेकर धरातल पर कर रहा काम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनातन महापरिषद भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएम पांडेय ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की जन्मस्थली को विश्व पटल पर पहचान दिलवाने के लिए सनातन महापरिषद भारत वर्षों से संघर्ष कर रहा है। इसी का नतीजा है कि अब केंद्र व राज्य सरकार ने इसकी सुध लेनी शुरु कर दी है। कहा कि कुछ माह पूर्व ही सांसद अनिल बलूनी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संगठन को भारतीय पुरातन सर्वेक्षण एएसआई का सर्वे करवाने का आश्वासन दिया था। कहा कि कहीं न कहीं अब कण्वाश्रम के विकास को लेकर धरातल पर कार्य प्रारंभ हो गया है।
सीएम पांडेय ने कहा कि गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में स्थित चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की जन्मस्थली को विश्व पटल पर लाने की आवश्यकता है। इस स्थान को आधुनिक भारत में सम्मान दिलवाने के लिए सनातन महापरिषद संघर्ष कर रहा है। कहा कि संगठन के प्रयासों से ही एएसआई ने कण्वाश्रम का सर्वे कर वहां से प्राप्त शिलाओं, मूर्तियों व वास्तु शिल्प का नमूना एकत्रित किया। कहा कि कुछ माह पूर्व सनातन महापरिषद के आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे लेकर गढ़वाल कमिश्नर विजय शंकर पांडेय को भी निर्देश दिए थे। साथ ही इस कार्य में जगदीश चंद्र कांडपाल ने भी महापरिषद का सहयोग किया। कण्वाश्रम के लिए किए जा रहे विकास कार्यों का महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम पांडेय, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कंचन सुंडली, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक असवाल, प्रदेश उाध्यक्ष महेंद्रनाथ, सोमप्रकाश गौड सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। कहा कि कण्वाश्रम की बेहतर योजनाओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से दोबारा मुलाकात करेंगे। साथ ही वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ को भव्य बनाने के लिए भी परिषद सरकार का सहयोग करेग। इसके लिए महपरिषद सरकार को कुछ सुझाव भी देगा।