जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्कूली बच्चों के मार्चपास्ट के साथ कण्वाश्रम में होने वाले महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। मार्च पास्ट में 11 विद्यालयों के पांच सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता में वंदन कुकरेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार से मार्च पास्ट निकाला गया। जिसमें क्षेत्र के 11 विद्यालयों के पांच सौ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। झंडाचौक के समीप नवनिर्वाचित महापौर शैलेंद्र सिंह रावत व पार्षदों ने मार्चपास्ट को सलामी दी। शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विद्यार्थियों को क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मार्च पास्ट नजीबाबाद रोड, झंडाचौक होते हुए मालवीय उद्यान के समीप संपन्न हुआ। मार्च पास्ट में छोलिया नृत्य काफी आकर्षण का केंद्र बना रहा। इसके उपरांत कण्वाश्रम में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयाजन किया गया। जिसमें वंदना कुकरेती प्रथम, कमलेश्वरी देवी द्वितीय एवं पूनम रावत तृतीय स्थान पर रही। बोरी दौड़ में रीना जखमोला प्रथम, आस्था द्वितीय एवं मीनाक्षी देवी तृतीय रही। सुई धागा दौड़ में क्रमश: शशि, अंजली व शोभा भण्डारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। इस मौके पर मंजुल डबराल, राजगौरव नौटियाल, मोहित कंडवाल, अमित नेगी, रजनीश बेबनी आदि मौजूद रहे।