उत्तराखंड

वर्ल्ड बडीबिल्डिंग चौंपियनशिप में हरिद्वार के कपिल गुर्जर ने जीता गोल्ड मेडल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार व उत्तराखण्ड का गौरव हैं कपिल गुर्जर-डा़विशाल गर्ग
हरिद्वार। बडीबिल्डिंग के क्षेत्र में प्रदेश व हरिद्वार का नाम रोशन कर रहे कपिल गुर्जर ने थाइलैंड में आयोजित वर्ल्ड बडीबिल्डिंग क्लासिक फिजिक्स चौंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर रोशन किया है। प्रतियोगिता में 45 देशों के लगभग 700 बडीबिल्डर ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के टप फाईव में ईरान, भारत, कोरिया तथा थाइलैंड के बडी बिल्डर रहे। प्रथम तीन में कपिल गुर्जर ने ईरान व कोरिया को पछाड़ कर गोल्ड मैडल भारत के नाम किया। हरिद्वार पहुँचने पर कपिल गुर्जर का भारी काफिले के साथ जोर शोर से स्वागत किया गया। क्लासिक फिजिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कपिल गुर्जर उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी हैं। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कपिल गुर्जर का स्वागत करते हुए समाजसेवी डा़विशाल गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे कपिल गुर्जर हरिद्वार का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया जैसे अभियान पूरे देश में चला रहे हैं। युवा पीढ़ी खेलों को लेकर उत्साहित है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि अवश्य मिलनी चाहिए। राज्य के खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ेगा ओर अधिक से अधिक युवा खेलों के प्रति आकर्षित होंगे। कपिल गुर्जर ने बताया कि एकाग्रता व कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है। बडी बिल्डिंग खर्चीला गेम है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि राज्य का नाम रोशन करने के लिए आगे आएं। फेसबुक, वाट्सअप, टीवी पर अपना कीमती समय ना बिताएं। शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार की और से नौकरी व अन्य सहायता दी जा रही है। जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। कपिल गुर्जर ने मांग की कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अन्य राज्यों की अपेक्षा राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करें। जिससे खिलाड़ी मनोयोग के साथ खेलों में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग के साथ व्यायाम की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। प्रैसवार्ता के दौरान वीर गुर्जर, फिल्म कलाकार शादाब सलमानी ने कपिल गुर्जर को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!