कपकोट की 12 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को 90 लाख रुपये स्वीकृत

Spread the love

बागेश्वर। विधानसभा कपकोट की 12 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण होगा। इनके लिए सरकार ने 90 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। मनरेगा के तहत इन केंद्रों का निर्माण होगा। एक केंद्र को सात लाख, 50 हजार मिलेंगे। कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एवं व विभागीय बाल विकास से सात लाख 50 हजार रुपये प्रति केंद्र के हिसाब से 90 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। इससे भवन बनाए जाएंगे। इसमें ग्राम पंचायत रावतसेरा, भतौरा, तुसरेड़ा, गाजली, दियाली कुरौली, पुड़कुनी, भंतोला, मजगांव, बघर, दोबाड़ तथा फरसाली वल्ली समेत 12 केंद्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *