कपकोट में कोल्ड स्टोरेज खोले जाने की मांग
बागेश्वर। तहसील क्षेत्र के किसान परंपरागत खेती के साथ जैविक खेती भी व्यापक तौर पर कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें अपने उत्पादों का समुचित दाम नहीं मिल पाता है। जिसका कारण उत्पादों का सुरक्षित भंडारण नहीं होना है। किसानों की इस परेशानी को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज खोलने स्वीकृत कराने की मांग की। क्षेत्र में नए उत्पादन क्रय केंद्र व हाट खोलने को भी कहा। दानू ने उत्तराखंड कृषि उत्पादन-विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। बताया कि कपकोट ब्लॉक में किसान बड़ी तादात में बागवानी, उद्यान, परंपरागत और जैविक खेती करते हैं, लेकिन उनके उत्पादों को सुरक्षित तौर पर भंडारण करने का कोई प्रबंध नहीं है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में अधिकांश फसलें तराई और भाबर के सीजन के समाप्त होने पर तैयार होती हैं। इसके बावजूद उन्हें बड़े बाजार तक नहीं पहुंचाया जा सकता। उन्होंने इस समस्या को दूर करने के लिए एक कोल्ड स्टोरेज स्वीकृत कराने की मांग की। उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए हरसीला, धरमघर, रीमा और कपकोट में उत्पादन क्रय केंद्र खोलने और हाट बाजार भी स्वीकृत कराने की मांग की। कहा कि अगर किसानों को ये सुविधाएं मिलेंगी तो यहां के उत्पाद राष्ट्रीय स्तर तक जा सकते हैं। इससे किसानों को भी समुचित आमदनी होगी। उन्होंने उत्पादन-विपणन बोर्ड के महाप्रबंधक से भेंट कर कोल्ड स्टोरेज व हाट बाजार की सर्वे कराने की मांग की। कहा कि अगर हाट बाजार खुलेंगे तो क्षेत्र में उगने वाली दाल, मसाले आदि को भी बाजार मिलेगा। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद मिलेगी।