कपकोट विस की 6ग्रामीण मोटर मार्गों को सैद्धांतिक स्वीकृति
बागेश्वर। कपकोट विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के सड़कों से जुड़ने की उम्मीद जल्द पूरी होगी। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत छह ग्रामीण मोटर मार्गों को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद इन गांवों को वाहन सुविधा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने बताया कि क्षेत्र की छह सड़कों के निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। जिनमें उंगिया से सोराग 11 किमी, मुनार से गासी सात किमी, भयूं-गुलेर रोड से गुलम-परगढ़ तक 12 किमी, कपकोट-तेजम रोड से सीरी 11 किमी, खड़लेख-भनार से नौकाना पांच किमी और सूपी-हरकोट मोटर मार्ग चार किमी स्वीकृत हो गई हैं। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण की निविदा हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण इन रोडों के निर्माण की मांग कर रहे थे। अब शासन स्तर से इस पर कार्रवाई होने के बाद जल्द ही ग्रामीणों की मुराद पूरी हो जाएगी। इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इधर सड़कों की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक बलवंत भौर्याल और सांसद अजय टम्टा का आभार जताया।