अधिकारियों की लापरवाही से आई आपदा, प्राकृतिक नहीं थी : कापड़ी

Spread the love

रुद्रपुर। उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर विधानसभा सत्र में उठाए सवालों के बारे के जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसून सत्र में अपनी बात रखते हुए सरकार से नियम 310 और 58 के तहत जनता की मांगें, समस्या विधानसभा में रखीं। उन्होंने आरोप लगाया की सरकार चार धाम यात्रा, भ्रष्टाचार और आपदा पर भागती नजर आई और इन सवालों को स्वीकृत नहीं किया। आपदा को लेकर उन्हें मात्र दो मिनट का समय अपनी बात रखने को दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि खटीमा में आपदा अधिकारियों की लापरवाही से आई। यह प्राकृतिक आपदा नहीं थी। नदियों के तट खोलने से इतना जलभराव हुआ। कापड़ी ने कहा कि विधानसभा सत्र में उन्होंने सरकार से सभी को आपदा धनराशि देने और पांच हजार की जगह 50 हजार रुपये मुआवजा देने, व्यापारियों के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने, किसानों के नुकसान का बाजार मूल्य के हिसाब से मुआवजा देने की बात रखी। दिया में गौशाला निर्माण में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखी। उन्होंने कहा कि गौशाला की जमीन नदी के समीप थी और जल आपदा में बह गई। जिस अधिकारी ने गौशाला के लिए यह जगह चुनी उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार पर भ्रष्ट अधिकारियों की बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *