नई टिहरी : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व बजरंग दल के आह्वान पर उत्तराखंड से 16 सौ से अधिक रामजन्म भूमि आंदोलन से जुड़े कार सेवकों ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किये। कार सेवकों ने परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिया के साथ सरयू नदी तट पर पूजा अर्चना की। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद उत्तरांखड की हिंदू हेल्प लाइन के प्रमुख अशोक टोडरिया ने जानकारी बताया कि परिषद के आह्वान पर गढ़वाल और कुमांऊ मंडल से 16 सौ से अधिक कार सेवक 24 घंटे के भीतर बसों के माध्यम से पावन नगरी अयोध्या पहुंचे, कार सेवकों ने सरयू नदी तट पर स्नान कर भगवान राम का स्मरण किया। डॉ. तोगडिया की अगुवाई में सभी ने राम जन्म भूमि आंदोलन के प्रेरक संत रामचन्द्र परमहंस की समाधि में जाकर बलिदानी कार सेवकों को श्रद्धांजलि दी। कार सेवकों ने हनुमान गढ़ी में बजरंग बली का पूजन कर रामलला के दर्शन किये। रामलला मन्दिर में डॉ. तोगडिया ने रामजन्म भूमि आंदोलन से जुड़े सभी कार सेवकों का अभिनंदन करते हुये उन्हें टीका भी लगवाया। रामजन्म भूमि आंदोलन में वर्ष 1992,1999 एवं 2018 में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले कार सेवकों में प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष जोशी, प्रदेश संयोजक इंडिया हेल्पलाइन कृष्णा पांडे, हरिद्वार बजरंग संयोजक अंकुश पंडित, जिला संयोजक उत्तरकाशी सुरेश सेमवाल,अंजली सैनी, ओजस्विनी, लक्ष्मी सहित विभिन्न जिले से कार सेवकों ने प्रतिभाग किया। (एजेंसी)