नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में बजेगा। उद्घाटन मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। न्यूजीलैंड ने हाल ही में ट्राई-सीरीज फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी। मिचेल सैंटनर के नेतृत्व वाली कीवी टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।वहीं, आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट में गत चैंपियन पाकिस्तान अपनी पुरानी गलतियों को भूलकर नई शुरुआत करने पर ध्यान देगी। मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इसके मद्देनजर वह दमदार खेल से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतना चाहेगी। पाकिस्तान की कोशिश न्यूजीलैंड को मात देकर ट्राई-सीरीज फाइनल की शिकस्त का बदला लेने की होगी। इतिहास पर गौर करें तो पाएंगे कि कराची की पिच पर बल्लेबाजों की मौज रही है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में हाई-स्कोर बनेगा। यहां 78 वनडे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36 बार जीत दर्ज की। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 39 बार जीतने में कामयाब रही। आंकड़ों से साफ है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को आसानी होती है। इसका प्रमुख कारण है ओस का होना। ओस के कारण गेंद पर ग्रिप करना मुश्किल हो जाता है, जो बल्लेबाजी आसान बनाता है। मगर स्पिनर्स को लाभ मिल सकता है। बता दें कि इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है। एशिया कप 2008 में भारत ने हांगकांग के खिलाफ 374 रन का स्कोर खड़ा किया था।