100 और 200 मीटर दौड़ में करन चौहान दौड़े सबसे तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान पौड़ी के वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महोत्सव में संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। संस्थान प्रशासन ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व पदक देकर सम्मानित किया।
शनिवार को खेल मैदान चोपड़ा में आयोजित खेल महोत्सव का उद्घाटन प्रधानाचार्य मुकेश बाबू व रीता रावत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों का आयोजन छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार भरने का कार्य करते हैं। खेल हमें शारीरिक व मानसिक रुप से मजबूत बनाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल मैदान में जीत के लिए जूझने को प्रोत्साहित किया। महोत्सव का आगाज 100 मीटर फर्राटा दौड़ से हुआ। जिसमें करन चौहान प्रथम, अभिषेक नेगी द्वितीय व आर्यन रौथाण तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में करन चौहान ने पहला, अरुण बिजल्वाण ने दूसरा व सचिन रावत ने तीसरा स्थान पाया। 400 मीटर दौड़ में हेमंत सिंह प्रथम व करण द्वितीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में आर्यन रौथाण पहले, मोहित भंडारी दूसरे व सचिन रावत तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में मोहित भंडारी ने प्रथम व नीरज बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबीकूद में सचिन, करण चौहान व अरुण बिजल्वाण, ऊंचीकूद में सचिन, अरुण बिजल्वाण, अंकित क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में राजेंद्र ने पहला, विजय भूषण ने दूसरा, नीरज बिष्ट ने तीसरा, चक्का फेंक में नीरज बिष्ट पहले, सचिन दूसरे व राजेंद्र तीसरे स्थान पर रहा। खेल महोत्सव का संचालन अमरीश कुमार सैनी ने किया। इस अवसर विजय कुमार, सोमनाथ टोडरिया, गजेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे।