मनोरंजन

जुग जुग जियो का सीक्वल बनाने में जुटे करण जौहर, टाइगर श्रॉफ आएंगे नजर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

करण जौहर आने वाले दिनों में एक से बढक़र एक फिल्में दर्शकों के बीच पेश करेंगे। वह अब जल्द ही अपनी एक और फिल्म का ऐलान करने वाले हैं।खबर है कि करण अपनी हिट फिल्म जुग जुग जियो का सीक्वल लेकर आ रहे हैं और आजकल वह इसकी की तैयारी में लगे हैं। खबर यह भी है कि इस बार फिल्म में अभिनेता टाइगर श्रॉफ की एंट्री होने वाली है।आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, करण जुग जुग जियो के निर्देशक राज मेहता के साथ इसके दूसरे भाग की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।वरुण धवन फिल्म में वापसी करने वाले हैं, वहीं फिल्म में टाइगर भी हो सकते हैं। हालांकि, किसी के भी नाम पर निर्माता-निर्देशक की मोहर नहीं लगी है।पहले वरुण और टाइगर को लेकर राज एक एक्शन फिल्म बनाने वाले थे। हालांकि, बजट ज्यादा होने की वजह से उन्होंने वो फिल्म ठंडे बस्ते में डाल दी।राज फिलहाल अपनी टीम के साथ मिलकर एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जो पूरी तरह से एक फैमिली एंटरटेनर हो और पहली किस्त से ज्यादा मनोरंजक हो।उधर करण भी फिल्म की कहानी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते, इसलिए वह इससे जुड़े हर छोटे-बड़े पहलू पर खास ध्यान दे रहे हैं।स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद सीक्वल का ऐलान किया जाएगा और इससे जुड़ीं अन्य जानकारियां सामने आएंगी।जुग जुग जियो 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. फिल्म में दो पीढिय़ों के रिश्ते और रोमांस को दिखाया गया है। ये एक फैमिली कॉमेडी मूवी है, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।इस फिल्म में वरुण के अलावा कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी नजर आई थीं। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई।करण के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले कई फिल्में बन रही हैं।एक तरफ जहां वह आलिया भट्ट की जिगरा पर काम कर रहे हैं, वहीं विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज बनाने का जिम्मा भी उन्हीं पर है।अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की शंकरा, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धडक़ 2 भी करण के पास है। सरजमीं, नादानियां, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और द बुल पर भी करण काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!