रानीखेत में करन माहरा ने किया शक्ति प्रदर्शन
अल्मोड़ा। रानीखेत विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन रानीखेत से कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा ने नगर में रैली निकाल निकाल शक्ति प्रदर्शन किया। गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं व समर्थकों काभारी हुजूम नगर में उमड़ पड़ा। इसके बाद ताड़ीखेत में भी रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया गया।
शनिवार की सुबह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक पार्टी प्रत्याशी करन माहरा के समर्थन में नगर के बीएसएनएल कार्यालय के पास जुटे। इसके बाद कार्यकर्ताओं, समर्थकों के ने नगर में रैली निकाली। केएमओ स्टेशन, गांधी चौक, सदर बाजार, द्योलीखेत, विजय चौक व जरूरी बाजार होते रैली वापस गांधी चौक पहुंची। यहां ब्लक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व प्रमुख रचना रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश आर्या, ब्लक अध्यक्ष गोपाल देव, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी, पंकज जोशी, सतीश जोशी, भगवंत नेगी, दीपक पंत, हेम कांडपाल, सुत साह आदि शामिल रहे।