अंकिता भंडारी को समर्पित होगा यात्रा का पहला दिन: करण माहरा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ों यात्रा सोमवार से चमोली के सीमांत गांव माणा से शुरू होगी। इससे पूर्व बदरीनाथ में पूजा अर्चना की जाएगी। यात्रा मंगलवार को रुद्रप्रयाग पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही स्थानीय मुद्दे भर्ती घोटाला, सांप्रदायिकता, रोजगार, अंकिता भंडारी हत्याकांड, कानून व्यवस्था, केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरेधी नीतियों समेत सभी ज्वलंत मुद्दों को जनता के सामने रखा जाएगा। गढ़वाल मंडल विकास निगम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यात्रा का पहला दिन अंकित भंडारी केस को समर्पित किया जाएगा। माहरा ने सरकार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड के सबूतों को मिटाने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया। कहा सरकार ने अभी तक इस केस से जुडे वीआईपी का नाम का भी खुलासा नहीं किया है। कहीं न कहीं सरकार इस केस को दबाने का काम कर रही है। कहा कि यात्रा में यूकेएसएससी, पुलिस और मुक्त विवि सहित अन्य घोटालों को युवाओं के सम्मुख रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 8 नवम्बर को रूद्रप्रयाग में समाप्त हुआ। दूसरा चरण टिहरी श्री देव सुमन के गांव से शुरू होकर स्वतंत्रता सेनानी गब्बर सिंह के मूर्ति स्थल तक पहुंचेगी। जबकि तीसरे और चौथे चरण की यात्रा कुमाऊ मंडल में की जाएगी।