जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड जयहरीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में प्राथमिक/जूनियर विद्यालयों की शरद कालीन/शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। 50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में कृतिका संकुल असनखेत ने प्रथम स्थान, आरुषि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में प्रियांशु, आरब, 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में खुशी, कृतिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में करण, आदर्श ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गोला फेंक में संध्या, आरुषि ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को शरदकालीन/शीतकालीन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रणवीर सजवाण ने दीप प्रज्वलित कर किया। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने मुख्य अतिथि का बैज अलंकरण व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों को स्वस्थ रखने और मानसिकरूप से मजबूत बनाती है। इस अवसर पर आयोजित 50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कांडई से जतिन प्रथम, आदित्य कांडाखाल द्वितीय, प्रियांशु असनखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में दिव्यांशु प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, 200 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में खुशी प्रथम, कृतिका द्वितीय, प्राथमिक बालक वर्ग लम्बी कूद में आरव प्रथम, आर्यन द्वितीय, लम्बी कूद बालिका वर्ग में खुशी प्रथम, संजना द्वितीय, जूनियर बालिका वर्ग लंबी कूद रितिका प्रथम, संध्या द्वितीय द्वितीय स्थान पर रही। लम्बी कूद जूनियर वर्ग में आदर्श, प्रतीक, गोला फेंक बालक वर्ग में कारण, आदर्श, 200 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में ध्रुव, अनुराग, 400 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में सुनाक्षी, रितिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, राज्य आन्दोलनकारी महिपाल सिंह रावत, रोहन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य शशि बिष्ट, ग्राम प्रधान जयहरी प्रगति रावत, बाल विकास अधिकारी महबूब खान, पूर्व ग्राम प्रधान सूर्यदेव शाह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पौड़ी के जनपदीय कोषाध्यक्ष विपुल भंडारी, प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जयहरीखाल के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर प्रसाद ध्यानी, ब्लॉक मंत्री चंद्रमोहन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष ताजबर टम्टा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत ने किया।