कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर बंद
चमोली। थराली और आसपास बारिश के चलते ग्वालदम- कर्णप्रयाग मोटर मार्ग कई स्थानों पर हुआ बन्द हो गया है। बीआरओ ने काफी मशक्कत के बाद कई जगहों पर खुलवाई सड़क मार्ग को खोल दिया है। शुक्रवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर पिंडरघाटी मे जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है । घाटी की लाइफ लाइन ग्वालदम -कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुबह से ही कई जगहों पर पत्थर गिरने और मलबा आने के चलते मोटरमार्ग अवरुद्ध हो गया। ग्वालदम से कर्णप्रयाग तक राष्ट्रीय राजमार्ग 4 अलग – अलग स्थानों पर अवरुद्ध हो गया । देर शाम तक हरमनी,और नारायणबगड़ में बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को आवाजाही के लिए खोल दिया था।