करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के मानपुर में एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि गोविन्द विहार मानपुर निवासी 48 वर्षीय अनिल पुत्र स्व. गोविन्द राम का मकान बन रहा है। बीती गुरूवार देर सांय वह निर्माणाधीन मकान में पानी की तराई कर रहा था। इसी दौरान वह करंट लगने से छत से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन अनिल को लेकर राजकीय बेस अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है। मौत के स्पष्ट कारण के बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।