हल्द्वानी। इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन की उत्तराखंड शाखा की ओर से शनिवार को एक दिवसीय कराटे सेमिनार एवं बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। शहर के एक बैंक्वेट हाल में आयोजित सेमिनार में विभिन्न स्कूलों के 60 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों को काता, कुमिते सहित कराटे की विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया गया। अपने-अपने वर्गों में उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाले 42 खिलाड़ियों को कराटे की विभिन्न बेल्ट प्रदान की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र बिष्ट ने खिलाड़ियों को बेल्ट प्रदान की। कराटे फेडरेशन उत्तराखंड के प्रमुख कोच वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण कर चेष्टा खोलिया, दिव्यांशी खोलिया ने ब्राउन बेल्ट, वैशाली बिष्ट, संदीप पासवान, तनुजा रौतेला, कार्तिक रौतेला, प्रतिभा परिहार, दिव्यवर्द्धन बिष्ट, ईशा पलड़िया, दीपिका जोशी, लव पंत ने यॅलो, साक्षी जोशी, नीरज भट्ट, प्रफुल्ल बोरा, प्रतिभा परिहार, दिव्या जोशी, निमिशा पांडे, कनिष्का इजराल, याशिका इजराल, इशिता महेश, आदित्य रावत, आरव जोशी ने ओरेंज, तनिश खाती, नीतू, साहिल सिंह, आयुष रावत, प्रतिभा ने ब्लू तथा हर्षिता पांडे ने परपल, माही, बर्खा लोहनी, हर्षवर्धन सिंह, मनीष, अमन जोशी, जान्ह्वी ने ग्रीन बेल्ट हासिल की। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चेतन भट्ट, गोपाल सिंह किरौला, नीरजा बोरा आदि मौजूद रहे।