मानव सेवा से ही ईश्वर की प्राप्ति : करौली शंकर महादेव

Spread the love

– पूर्णिमा महोत्सव और गुरु नानक जयंती के अवसर पर किया आईसीयू ऑन व्हील सेवा का लोकार्पण
हरिद्वार(। करौली शंकर महादेव धाम, मिश्री मठ में पंचदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव और गुरु नानक जयंती के अवसर पर बुधवार को आईसीयू ऑन व्हील सेवा का लोकार्पण किया गया। धाम के परमाध्यक्ष करौली शंकर महादेव ने कहा कि पीड़ित, असहाय और जरूरतमंद की सेवा करना ही सच्ची साधना है। मानव सेवा से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि मंत्र, जाप, ध्यान और योग जीवन को संवारते हैं, लेकिन सेवा से लोक और परलोक दोनों का कल्याण होता है। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से समर्पित यह आईसीयू ऑन व्हील एंबुलेंस 24 घंटे जनसेवा के लिए उपलब्ध रहेगी और आकस्मिक स्थिति में मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी। कहा कि करौली सरकार राष्ट्र को रोग मुक्त और शोक मुक्त बनाने के संकल्प के साथ ध्यान साधना, योग, मंत्र दीक्षा और सेवा कार्यों में लगातार जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *