ब्लेक लिस्टेड कम्पनी से करायी परीक्षा
देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से करवाई गई समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा ब्लैक लिस्टेड कंपनी से करवाने के विरोध में युवाओं ने गुरुवार को गांधी पार्क के सामने धरना प्रदर्शन किया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले जुटे युवाओं ने एसले हाल चौक पर सरकार और आयोग का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया। युवाओं का कहना है कि परीक्षा रद्द होने एवं नए सिरे से पूरी नहीं होने तक उनका विरोध जारी रहेगा।
बेरोजगार आयुर्वेदिक नर्सों ने निदेशालय पर किया प्रदर्शन
प्रांतीय बेरोजगार आयुर्वेदिक नर्सेज संगठन ने आयुष व आयुष शिक्षा विभाग के अंतर्गत नघ्सग संवर्ग के ढांचे के पुनर्गठन व नर्सों के पद सृजित कर नियुक्ति की मांग की है। अपनी इन मांगों को लेकर उन्होंने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। गुरुवार को बेरोजगार आयुर्वेद नर्सों ने आयुर्वेद निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उनका यह धरना अनिश्चितकालीन है और मांगों पर कार्रवाई नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान उन्होंने किया है। प्रदेश अध्यक्ष अरुणा ने कहा कि शासन व विभाग से लंबे समय से नघ्सग संवर्ग के ढांचे के पुनर्गठन व सीसीआइएम के मानकों के अनुसार आयुर्वेदिक नर्सों के पद सृजित कर नियुक्ति की मांग लंबे वक्त से की जा रही है।