कारगिल दिवस पर हुआ दो शहीद द्वारों का लोकार्पण —-
ऋ षिकेश। कारगिल शहीद दिवस पर डोईवाला में नवनिर्मित दो शहीद द्वारों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। रविवार को कारगिल शहीद दिवस पर बड़ोवाला में शहीद मनोज नेगी स्मृति द्वार और शहीद नरेंद्र सिंह धमांदा स्मृति द्वार का लोकार्पण जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह व शहीदों की माताओं ने किया। जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने कहा कि जो समाज अपने शहीदों को याद रखता है और उनके परिजनों का सम्मान करता है, वह कभी गुलाम नहीं हो सकता। डोईवाला सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही देश आज सुरक्षित है। इस दौरान कारगिल में टाइगर हिल्स को फतह करने के दौरान 18 गढ़वाल राइफल्स के विक्रम सिंह और जगत सिंह के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व सैनिक सुनील शर्मा, गोविंद सिंह नेगी, जयप्रकाश जोशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी गौरव सिंह, सागर मनवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी, अंकित कुड़ियाल, विनोद, अजय रावत, नवीन मिश्रा, अरुण जोशी, अमित मनवाल, सभासद नरेश मनवाल, कुलदीप, रविंद्र जोशी, विजय पुंडीर, संजय, राजेश जोशी, अरुण जोशी आदि मौजूद थे।