गढ़वाल विवि में मनाया कारगिल विजय दिवस
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र एवं देवभूमि विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने कारगिल विजय दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रो. सेमवाल ने कारगिल युद्ध से पहले के भारत पाक संबंधों, पूर्ववर्ती विभिन्न युद्धों, अंतरराष्ट्रीय संबंधों एवं कई अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध सिर्फ एक सैन्य संघर्ष नहीं था, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा का प्रतीक था। इस संघर्ष में 527 भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी और 1363 से अधिक घायल हुए। इन वीरों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्रता की हवा में सांस ले रहे हैं। कहा कि आज जब कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं, हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सदैव अपने शहीदों के बलिदान को स्मरण करेंगे। इस मौके पर डॉ. मुकेश मैठाणी, डॉ. जसपाल सिंह चौहान, डॉ. रोहित महर, डॉ. प्रशांत आर्य, डॉ. आशीष बहुगुणा, डॉ. प्रकाश सिंह, डॉ. प्रश्ना मिश्रा और शोधार्थी और छात्र उपस्थित रहे। (एजेंसी)