कर्मचारियों ने बांह में काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन ने बांह में काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एसोसिएशन लंबे समय से विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए आंदोलित है। एसोसिएशन का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। विरोध प्रदर्शन 31 मार्च तक जारी रहेगा।
शनिवार को काला फीता बांधकर शिक्षा विभाग परिसर में विरोध करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल, जनपदीय महासचिव संजय नेगी ने कहा कि कनिष्ठ सहायक की सीधी भर्ती की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर ग्रेजुएट करने, पुरानी पेंशन बहाल करने के साथ ही 21 सूत्रीय समस्याओं को हल किए जाने की मांग की जा रही है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में नाराजगी बनी हुई है। मांगों का निराकरण नहीं होने के चलते शनिवार से काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यह विरोध प्रदर्शन 31 मार्च तक जारी रहेगा। इसके बाद भी समस्याओं का हल नहीं होने पर 5 से 8 अप्रैल तक सभी मिनिस्ट्रीयल कर्मी दो घंटे का कार्यबहिष्कार, 12 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 13 अप्रैल तक मांग पूरी नहीं होने पर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। विरोध करने वालों में कुलदीप रावत, नरेंद्र सिंह, प्रेमचंद्र ध्यानी, विक्रम सिंह आदि शामिल थे।