नैक प्रत्यायन में कर्णप्रयाग महविद्यालय को मिला बी ग्रेड
चमोली। डा़शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग को नैक प्रत्यायन में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है। इससे अब महाविद्यालय को 5 लाख पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़केएल तलवाड़ के बताया कि महाविद्यालय की स्थापना के बाद नैक का यह पहला साइकिल था, जिसमें सीसीपीए 2़34 की प्राप्ति हुई है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। नैक प्रत्यायन में सफलता के बाद अब कलेज के विकास की नई राह प्रशस्त होगी। उल्लेखनीय है कि अब किसी भी महाविद्यालय को शासकीय ग्रांट प्राप्ति के लिए नैक प्रत्यायनित होना अनिवार्य है। इस सफलता में आईक्यूएसी के साथ ही महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य का अथक परिश्रम शामिल है। आईक्यूएसी में कोआर्डिनेटर डा़एमएस कंडारी, सदस्य डा़ इन्द्रेश पांडेय, डा़मदन लाल, डा़मृगांक, डा़ स्वाति सुंदरियाल और जेएस रावत शामिल रहे। अपर सचिव उच्च शिक्षा डा़आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार नैक प्रत्यायन में बी ग्रेड प्राप्त करने वाले महाविद्यालयों को पांच लाख रुपये की धनराशि प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। महाविद्यालय की इस सफलता पर स्टेट कार्डिनेटर नैक डा़दीपक पांडेय, पीटीए, एल्युमिनाई एसोसिएशन व छात्र संघ ने महाविद्यालय परिवार को बधाई दी है। यह जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी ड़ आरसी भट्ट ने दी।