चार घंटे बाद खुला कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे
चमोली : कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग थराली के निकट सुनला में पेट्रोल पंप के बीच उतिशयाणी नामक स्थान पर भारी बोल्डर और मलबा आने से अवरुद्ध रहा। जिसे बाद में खोल दिया गया। सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे से कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर भारी बोल्डर और मलबा आने से अवरूद्ध हो गया था। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। सीमा सड़क संगठन की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 4 घंटे बाद दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। (एजेंसी)