कर्णप्रयाग की साहिबा सीड फंड के लिए चयनित
चमोली : पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग की एमएससी की छात्रा साहिबा का देवभूमि उद्यमिता योजना के सीड फंड के लिए चयन हुआ है। समिति के संयोजक डॉ. हरीश बहुगुणा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य युवा उद्यमियों को अपने व्यवसायिक विचारों को साकार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। साहिबा को उनके स्टार्टअप आइडिया ‘वेस्ट मटेरियल से डेकोरेटिव आइटम’ बनाने के लिए 75000 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि साहिबा का स्टार्टअप आइडिया पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होगा। देवभूमि उद्यमिता साहिबा ने अपनी नवाचारी सोच व रचनात्मकता के चलते यह उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीएन खाली ने साहिबा की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त कर कहा कि इससे अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी। साहिबा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्राध्यापकों व परिवार को दिया और कहा कि इस सहायता राशि का उपयोग वह अपने व्यवसायिक विचार को साकार करने में करेगी। (एजेंसी)