-एसआईटी को बड़ी सफलता मिली
बेंगलुरु, कर्नाटक के धर्मस्थल से जुड़े कथित सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड में विशेष जांच दल (एसआईटी) को बड़ी सफलता मिली है। मामला का खुलासा करने वाले व्यक्ति और मंदिर के पूर्व सफाई कर्मी की निशानदेही पर आज छठे स्थान पर खुदाई की गई। यहां एसआईटी को मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं। मामले में इसे निर्णायक मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि अब तक 5 जगहों की खुदाई में कुछ नहीं मिला था।
सूत्रों ने एसआईटी सूत्रों के हवाले से कहा है कि छठे स्थान पर कंकाल के अवशेष मिले हैं। एसआईटी ने इन्हें बरामद कर लिया है और माना जा रहा है कि इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। यहां कल से खुदाई की जा रही थी और करीब 4 फीट की खुदाई के बाद कुछ हड्डियां मिली हैं।
एक सूत्र ने कहा, हमें आंशिक कंकाल के अवशेष मिले हैं। यह संभवत: किसी पुरुष के हैं।
इससे पहले व्हिसलब्लोअर की निशानदेही पर एसआईटी ने 5 जगहों पर खुदाई की थी। हालांकि, इनमें से किसी भी जगह पर कुछ नहीं मिला था। हालांकि, चौथी जगह पर खुदाई में एसआईटी को एक पुरुष का पैन कार्ड और एक महिला के नाम से एटीएम कार्ड मिला था। बता दें कि इस व्हिसलब्लोअर ने 15 संदिग्ध जगहें एसआईटी को बताई हैं। इनमें से 8 नेत्रवती नदी के किनारे, जबकि बाकी नदी के पास राजमार्ग के किनारे घने जंगलों में हैं।
दरअसल, मंदिर में 16 साल तक सफाईकर्मी रहे एक शख्स ने दावा किया कि उसे कई महिलाओं और बच्चियों की लाशें जलाने और दफनाने के लिए मजबूर किया गया। कथित तौर पर इनके साथ बलात्कार कर हत्या की गई थी। ये सब मंदिर से जुड़े ताकतवर लोगों के कहने पर हुआ। अब सालों बाद इस सफाईकर्मी ने घटना का खुलासा किया है और इसके कुछ सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।
धर्मस्थल मंदिर कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रवती नदी के किनारे बसा बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव का रूप माने जाने वाले श्री मंजुनाथ का है। खास बात है कि मंदिर में पूजा हिंदू पंडित करते हैं, लेकिन संचालन जैन धर्म के पास है। यहां रोजाना करीब 2,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर में मुफ्त भोजन, शिक्षा और इलाज की सुविधाएं भी दी जाती हैं।