कर्नाटक: शपथ ग्रहण समारोह में होगा विपक्षी दलों का शक्ति प्रदर्शन, मंच पर लगेगा जमघट
नई दिल्ली, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक जैसे बड़े राज्य में प्रचंड जीत से उत्साहित कांग्रेस फिर से विपक्षी एकजुटता की झंडाबरदारी के लिए ताल ठोंकने की स्थिति में है। कुछ समय पहले तक ”कांग्रेस रहित गठबंधन” की पैरोकारी करती रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बदला रुख इसका प्रमाण भी है।
ऐसे में कांग्रेस ने भी कर्नाटक में अपनी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर सभी गैर-भाजपाई दलों के प्रमुख नेताओं को न्योता भेजकर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता का बड़ा संदेश देने की तैयारी कर ली है।
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पार्टी के दिग्गज नेता सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री पद पर डीके शिवकुमार का नाम तय होने के साथ ही सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं। 20 मई को प्रस्तावित इस समारोह के लिए अतिथियों को न्योता भेजने की प्रक्रिया भी गुरुवार को शुरू हो गई।
कांग्रेस ने सरकार तो हाल ही में हिमाचल प्रदेश में भी बनाई है, लेकिन कर्नाटक में मिली बड़ी जीत के बाद पार्टी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर भव्य सियासी शो-केस सजाना चाहती है। यही वजह है कि हिमाचल में खास तौर पार्टी नेताओं की सहभागिता वाले समारोह के इतर यहां सभी विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी सहित देश के सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं को न्योता भेजा गया है।
यहां गौर करने वाली बात है कि 2018 के बाद पहली बार कांग्रेस अपनी ओर से पहला ऐसा मंच सजाने जा रही है, जिस पर विपक्षी नेताओं का इतना बड़ा जमावड़ा हो। इससे पहले कर्नाटक में ही 2018 में जब कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) की सरकार बनी थी, तब शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं ने मंच साझा किया था। तब 2019 के लोकसभा चुनाव सामने थे, लेकिन विपक्षी एकजुटता के ऐसे प्रयास नहीं थे।
वहीं, इस बार 2024 में लोकसभा चुनाव का समय आ रहा है और भाजपा से मुकाबले के लिए सभी गैर-भाजपाई दलों को एक झंडे के नीचे लाने के प्रयास चल रहे हैं, इसलिए समान विचारधारा वाले दलों का यह जमघट एकजुटता के प्रयासों को नई ऊर्जा और समन्वय देने वाला हो सकता है।
यहां यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अभी तक कांग्रेस से दूरी बनाकर चल रहीं बसपा प्रमुख मायावती और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इस समारोह में शामिल होते हैं या नहीं।
गर्मी से छूटेंगे सभी के पसीने, असहनीय होगी सूर्य की तपिश! आने वाले 5 सालों में टूटेंगे रिकॉर्ड
डब्ल्यूएमओ के महासचिव पेट्टरी टलास ने बताया कि इस रिपोर्ट का यह मतलब नहीं है कि हम स्थाई रूप से 1.5 डिग्री सेल्सियस के वैश्विक तापमान की बढ़त ले लेंगे जबकि पेरिस समझौते में बताए गए वैश्विक तापमान का अर्थ है कि यह बढ़ोतरी स्थाई होगी।