कर्णप्रयाग-धारडुंग्री-नैनीसैंण-बगोली को राज्य मार्ग का दर्जा दिया जाए
चमोली। न्याय पंचायत मुख्यालय कंडारा में आयोजित कपीरी विकास संघर्ष समिति की बैठक में डिम्मर-सुमल्टा-बणेसोली मोटर मार्ग पर निविदा आमंत्रित करने, किमोली और ग्वाड़ सड़क के सुधारीकरण सहित कर्णप्रयाग-धारडुंग्री-नैनीसैंण-बगोली मोटर मार्ग को राज्य मार्ग का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई गई। समिति के अध्यक्ष खिलदेव सिंह रावत की अध्यक्षता और महामंत्री महिपाल सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में कपीरी रोड पर नगर पालिका कर्णप्रयाग द्वारा प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केंद्र का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कपीरी और दशोली की दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए निर्माणाधीन पेयजल योजना कांडा-मैखुरा के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग भी उठाई गई। बैठक में गांवों में जर्जर हुए बिजली के खंबों को बदलने और झूलते तारों की मरम्मत करने पर भी चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को लेकर समिति का प्रतिनिधिमंडल संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण करने की मांग करेगा। बैठक में समिति का विस्तार करते हुए प्रत्येक ग्राम सभा से दो-दो सदस्य मनोनीत किए गए। वहीं सभी प्रधान गणों को, सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पदेन सदस्य बनाया गया। बैठक में समिति को मजबूती प्रदान करने के लिए पूर्व प्रमुख नरेन्द्र सिंह भंडारी को संरक्षक बनाया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भगवान कंडवाल, विजय कुमार, मोहन खत्री, मंत्री उत्तम तोपाल, राकेश नेगी, कोषाध्यक्ष पुष्कर रावत, सोशल मीडिया प्रमुख गणेश लाल, मीडिया प्रभारी रविन्द्र कंडारी सहित अनेकों जनप्रतिनिधि व वरिष्ठजन उपस्थित थे।