कर्णप्रयाग रेल लाईन प्रभावितों ने रुकवाया परियोजना का काम
नई टिहरी। कर्णप्रयाग रेलवे लाइन से प्रभावित ग्रामीणों ने रेलवे विकास निगम पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए बागेश्वर पंतगाव में रेलवे परियोजना का काम ठप करवा दिया। प्रभावितों का कहना है कि रेलवे विकास निगम की ओर से उनसे भूमि अधिग्रहण के समय किए गए वायदों को पूरा नहीं किया गया है। गुरुवार कोाषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना प्रभावितों ने पंतगांव बागेश्वर में रेलवे का काम रुकवा दिया। रेल परियोजना से प्रभावित भरपूर, टोल, बागेश्वर, पंतगांव के आक्रोशित ग्रामीण रेलवे विकास निगम की लगातार वायदा खिलाफी पर नारे लगाते मौके पर पहुंचे। बागेश्वर महादेव संघर्ष समिति के बैनर तले प्रभावितों ने यहां काम कर रहे मजदूरों को भगा दिया व वाहनों की आवाजाही रोकते धरने पर बैठ गए। समिति अध्यक्ष जयप्रकाश पंत ने कहा कि रेलवे विकास निगम की ओर से चार गांवों की भूमि का अधिग्रहण करते समय पुनर्वासन योजना के तहत 70 फीसदी प्रभावितों, स्थानीय बेरोजगारों को योग्यता अनुसार रोजगार दिए जाने का वायदा किया गया था। जिसकी रेलवे की निर्माण कंपनी नवयुगा द्वारा पूरी तरह अनदेखी करते हुए बाहरी क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। बीती फरवरी को मुख्य प्रबन्धक हिमांशु बडोनी ने प्रभावितों के प्रतिनिधि मंडल से बेरोजगारों की सूची भी मांगी थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि पूर्व प्रभावितों ने डीएम टिहरी को तहसीलदार देवप्रयाग के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा गया था। प्रशासन स्तर पर भी कोई कार्रवाई न होने पर रेलवे का काम ठप किया गया है। प्रभावितों को मनाने रेलवे की ओर से पार्थर गांगुली भी यहां पहुंचे, मगर प्रभावित अपनी मांगों को पूरी हुए बिना यहां से हटने को तैयार नहीं हुए। विरोध करने वालों जिपंस नरेंद्र रावत, क्षेपंस मनीष रावत, पुरुषोत्तम सिंह, संजय सजवान, वीरेंद्र सिंह, नेत्र सिंह, मेहरबान सिंह, सुरेश सिंह, श्यामलाल पंत, किशन सिंह, डबल सिंह, जय सिंह आदि शामिल रहे।