कारोबारी पर हमले के आरोप में 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुडकी। कारोबारी पर हमले के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को नामजद कर 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली को मच्छी मोहल्ला निवासी कारोबारी सुल्तान ने तहरीर देकर बताया कि यासीन पक्ष से उसकी रंजिश चली आ रही है। 23 नवंबर को आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उस वक्त तो मामला शांत हो गया लेकिन बाद में आरोपी पक्ष के लोग धारदार हथियारों से लैस होकर दुकान पर आए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में साहिब, रब्बान, यासीन, आरिफ और सुभान बीच बचाव में आए तो इनको भी जमकर पीटा गया। इसके बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और उन्होंने किसी तरह आरोपियों पर काबू पाकर उन्हें बचा लिया। मारपीट के बाद आरोपी मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। साहिब समेत पांच लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साहिब और रब्बान को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि मच्छी मोहल्ला निवासी यासीन, आबिद, आजम, अकरम, शाकिब, वसीम और 15 अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।