शास्त्रीय संगीत में कार्तिकेय रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोतर महाविधालय के संगीत विभाग के विभागीय परिषद के तत्वावधान में आईक्यूएसी के तहत निर्धारित कार्यक्रम की श्रृंखला के अन्तर्गत शास्त्रीय संगीत गायन, लोक संगीत गायन तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत विषय के अध्ययन करने वाले छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। तथा साथ ही इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने वक्तव्य में कहा कि शास्त्रीय संगीत मोक्ष प्राप्ति का एक साधन है तथा ऐसी प्रतियोगितायें समय समय पर आयोजित होनी आवश्यक है। इसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रप्रभा भारती द्वारा संचालन किया गया तथा साथ ही प्रतिभागियों को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया। शास्त्रीय संगीत गायन में प्रथम स्थान पर कार्तिकेय, द्वितीय स्थान पर दीपशिखा , तथा तृतीय स्थान पर मुकुल कुमार व आशीष नेगी तथा सांत्वना पुरुस्कार के रूप मे गरिमा विजेता रहे। लोक संगीत गायन प्रतियोगिता मे प्रथम दीपशिखा, द्वितीय सृष्टि, तृतीय भारत भूषण व अंकुश घिल्डियाल तथा सांत्वना पुरुस्कार के रूप मे अदिति तथा आशा विजेता रहे। पोस्टर प्रतियोगिता मे रितिका रावत प्रथम स्थान पर विजेता रही।निर्णायक मण्डल में विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रप्रभा भारती, डॉ. जूनिश कुमार, श्री. पुष्कर चंद्र रहे तथा इस अवसर पर डॉ. सुनीता नेगी,डॉ. धनेन्द्र कुमार, श्रीमती अनीता रावत तथा संगीत विभाग के 40 छात्र छात्राये मौजूद रहे।