करूर भगदड़ मामला : सीबीआई दिल्ली में अभिनेता विजय से करेगी पूछताछ

Spread the love

चेन्नई , करूर भगदड़ मामले की जांच के सिलसिले में तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) के नेता विजय को सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने फिर से पेश होने के लिए बुलाया गया है। सीबीआई ने पिछले साल 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में विजय की राजनीतिक कैंपेन रैली के दौरान हुई दुखद भगदड़ की जांच तेज कर दी है। इस घटना में भारी भीड़ में फंसने से 41 लोगों की जान चली गई थी, जिससे पूरे देश में सदमे की लहर दौड़ गई थी और भीड़ प्रबंधन और प्रशासनिक तैयारियों पर गंभीर सवाल उठे थे।
इस जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली एक सुपरवाइजरी कमेटी कर रही है।
इससे पहले बीते हफ्ते भी 12 जनवरी को अभिनेता से सीबीआई ने लगातार 6 घंटे तक पूछताछ की थी। अब दोबारा पूछताछ के लिए अभिनेता को 19 जनवरी को बुलाया गया है।
इस निगरानी के तहत, सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है, जिसमें जिम्मेदारी, प्लानिंग में नाकामियों और उस घटनाक्रम पर ध्यान दिया जा रहा है जिसकी वजह से यह जानलेवा हादसा हुआ।
जांच के हिस्से के तौर पर, सीबीआई ने पिछले महीने टीवीके के वरिष्ठ सीनियर पदाधिकारियों से पूछताछ की थी, जिनमें पार्टी के महासचिव बुस्सी आनंद, इलेक्शन मैनेजमेंट डिवीजन के जनरल सेक्रेटरी आधव अर्जुन, जॉइंट जनरल सेक्रेटरी निर्मल कुमार और करूर ज़िला सेक्रेटरी मथियाजगन शामिल हैं।
एजेंसी ने उनके बयान रिकॉर्ड किए ताकि यह पता चल सके कि इवेंट किसने ऑर्गनाइज़ किया था, तैयारियां कैसे की गईं और क्या सुरक्षा के ज़रूरी इंतज़ाम किए गए थे।
विजय से पूछताछ मामला 27 सितंबर, 2025 को करूर में आयोजित एक राजनीतिक अभियान से संबंधित है, जब विजय टीवीके पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे। इस घटना में अभिनेता तय समय से देरी से पहुंचे थे, जिसकी वजह से सभा स्थल पर भीड़ बढ़ने की वजह से भगदड़ मच गई थी।
इस भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हुए थे। अभिनेता ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिवारों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी थी और कुछ परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *