जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : करवाचौथ के लिए पौड़ी बाजार सज गया है। गुरुवार को व्रत को लेकर बाजार में महिलाओं की खूब चहल पहल रही। इस दौरान महिलाओं और युवतियों ने जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने करवा, कथा किताब, पोस्टर, मेहंदी, छन्नी, मिट्टी के दीये आदि की खरीदारी की।
मुख्यालय मे गुरुवार को धारा रोड से लेकर कलेक्ट्रेट मार्ग पर सड़क किनारे दुकानें सजी रही। महिलाएं इन दुकानों में करवाचौथ को लेकर खरीददारी करती भी दिखाई दी। शुक्रवार को करवा चौथ को त्योहार को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से भी महिलाएं बाजारों में आई। गुरुवार को मौसम भी गुमसुम ही बना रहा। पूरे दिन हल्की ही धूप रही और बीच-बीच में बादल भी छाए रहे। इससे मुख्यालय में मौसम सर्द बना रहा।