जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि कार्य, कार्यकर्ता एवं कार्यपद्धति के विकास में प्रशिक्षण वर्गों का अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इस हेतु मंडल प्रशिक्षण वर्ग हेतु प्रदेश प्रशिक्षण विभाग टीम एवं मॉनिटरिंग टीम बैठक पूरे प्रदेश में की जा रही है।
बुधवार को भाजपा के भाबर वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मंडल कार्यालय में मंडल प्रशिक्षण वर्ग के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने प्रशिक्षण के सफल अयोजन के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। मंडल महामंत्री गौरव जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग 8 नवम्बर को बालासौंड में स्थित वेडिंग प्वाइंट में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण वर्ग में जनपद के जिला पदाधिकारी, पार्षद, मंडल कार्यकारणी अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें। बैठक में मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन जसोला, दिनेश जोशी, मंजू जखमोला, मनोज पांथरी, पिंकी खंतवाल, लता बलूनी, सिमरन बिष्ट, अंशुल, मंदीप, कैलाश कुल्बे, गोविंद लड्डा, मंजुल डबराल आदि मौजूद रहे।