अल्मोड़ा। नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में बूथों की मजबूती पर जोर दिया गया। कांग्रेस विधान मंडल दल के उपनेता, विधायक करन माहरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। विधायक ने बेरोजगारी, महंगाई बढ़ाने सहित जनविरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए डबल इंजन सरकार को जमकर कोसा। इस मौके पर कुछ युवाओं ने कांग्रेस का दामन भी थामा।
पार्टी के नगर कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक माहरा ने अपने मौजूदा कार्यकाल की उपलब्धियों व विकास कार्यों का ब्यौरा रखा तथा इन पर चर्चा की गई। कहा कि विधानसभा के अधिकांश गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ दिया गया है। सिर्फ रानीखेत नगर क्षेत्र में ही वाहन पार्किंग, अंबेडकर पार्क के जीर्णोद्धार के साथ यहां लाइब्रेरी निर्माण, निर्वाण पार्क का निर्माण सहित तमाम विकास कार्यों का लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती से ही चुनावों में सफलता मिलेगी। बैठक में बूथ कमेटियों को सक्रिय करने की रणनीति भी तय की गई। विधायक ने कहा कि डबल इंजन का झांसा देकर सत्ता हासिल करने वाली सरकार अब महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित जनहित के सभी मुद्दों को भुला चुकी है। उल्टा, कांग्रेस शासन में उनके द्वारा स्वीकृत कराए गए विकास कार्यों को रोकने का काम किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं से सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष उजागर करने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजयुमो के कोषाध्यक्ष विकास कुमार व प्रशांत कुमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। विधायक ने फूल मालाएं पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। बैठक में ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल देव, कुलदीप कुमार, हेमंत रौतेला, रघुवर दत्त शर्मा, सुनील कुमार, पुष्कर कुमार, सोनू सिद्धिकी, पंकज गुरूरानी, प्रमोद कुमार, हिमांशु नैनवाल आदि मौजूद रहे।