Uncategorized

कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने किया राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द का स्वागत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द को मंत्रीमण्डल में शामिल कर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए जाने पर जमालपुर कलां ग्राम प्रधान सुशील राज राणा के संयोजन में ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का लाभी क्षेत्र की जनता को दिलाया जाएगा। पूरे क्षेत्र का विकास कर मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध करायी जाएंगी। किसानों के हितों को ध्यान में रखकर राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हितों में काम कर रही है। किसानों की आय दोगुना किए जाने की योजना अवश्य ही किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं। ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने कहा कि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वमाी यतीश्वरानंद को दिए जाने पर उन्होंने केंद्र व राज्य के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया और कहा कि राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द हमेशा ही जनता की समस्याओं का निदान करते हैं। हर स्तर पर ग्रामीणों व शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। ग्रामीण विधानसभा के समग्र विकास में विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द निर्णायक भूमिका निभाते चले आ रहे हैं। भाजपा युवा नेता नितिन शर्मा ने कहा कि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मिलने से राज्य मंत्री यतीश्वरानन्द प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। राज्य एवं केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को समान रूप से लागू कराने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। स्वागत करने वालों में मण्डल अध्यक्ष विकास कुमार, डा.मनमोहनसिंह, जिला मंत्री आशु चौधरी, विपिन चौधरी उर्फ काका, कल्याण सिंह, अरुण पंडित, विजयपाल सिंह, बाबा जयदेव, मुकुल चौधरी, मोहित चौधरी, आजदवीर चौधरी उर्फ डिम्पल, संजय चौधरी, लक्की चौधरी, राहुल चौधरी, मोहित चौधरी, परवीन गुप्ता, प्रमोद चौहान, सतीश मिश्रा,अशोक शर्मा, विनय राजराणा, अक्षय कुमार राजराणा, विनोद कुमार, अनिल कुमार, मोहमद अली, अबरार, मेहरबान आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!