काशीपुल-बुआखाल हाईवे दो घंटे रहा बंद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीरोंखाल, धुमाकोट, थलीसैंण क्षेत्र में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश और रिखाड़ में अतिवृष्टि से काशीपुर-बुआखाल हाईवे दो घंटे से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया। जिस कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाईवे बंद होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल डिमरी, रणजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को बीरोंखाल क्षेत्र में हुई तेज बारिश से रिखाड़ गुडिंडा के बीच पहाड़ी पर अतिवृष्टि से बुआखाल हाईवे दो घंटे से बंद हो गया, लेकिन एनएच धुमाकोट ने अधिकारियों द्वारा मार्ग को खोलने के कोई दिल चस्पी नहीं ले रहें हैं। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई हैं। उन्होनें कहा कि रामनगर, धुमाकोट, बैजरों, थलीसैंण जाने वाले यात्री पैदल चल कर अपने गंतव्य तक पंहुचने के लिए परेशान हो रखे हैं। एनएच धुमाकोट अवर सहायक अभियंता गिरधरी टम्टा ने बताया कि रिखाड़ में हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी मंशीन भेज दी हैं शीघ्र मलवा हटा कर यातायात शुरू कर दिया जाएगा।