काशीपुर पुलिस अवैध हथियार सप्लायर पकड़ा
काशीपुर। कुंडा और काशीपुर क्षेत्र में अवैध तमंचे बेचने आ रहे एक तस्कर को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के कब्जे से तीन तमंचे व एक दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। सीओ वीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर बैलजुड़ी तिराहे के पास बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास मिले बैग से 315 बोर के तीन तमंचे व 13 जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मौसिम खान पुत्र जरीफ खान निवासी ग्राम नरपतनगर थाना स्वार जिला रामपुर बताया। सीओ वीर सिंह ने बताया आरोपी मौसिन खान स्वार रामपुर से तमंचे व कारतूस लाकर यहां कुंडा व काशीपुर क्षेत्र में बेचने जा रहा था। आरोपी के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है। बताया वह वहां से तीन हजार में तमंचा खरीद कर क्षेत्र में लगभग छह से सात हजार रुपये में बेचता था। पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, शिवराजपुर पट्टी चौकी प्रभारी एसआई रमेश चंद बेलवाल, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह शामिल रहे।