पोस्टर प्रतियोगिता में कशिश, हेमलता, ईशा रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आजादी के अमृत महोत्सव एवं एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को लेकर पोस्टर व प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कशिश पोखरियाल ने पहला, हेमलता ने दूसरा व ईशा ने तीसरा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
“हमें भोजन चाहिए-तम्बाकू नही” की थीम पर कालेज पसिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं में बढ़ते तंबाकू के सेवन पर चिंता जताई। कहा कि समाज में जिस तरह से तंबाकू व उससे बने उत्पादों को प्रति रूचि बढ़ रही है वह सभी के लिए खतरे का संकेत है। इस मौके पर एंटी ड्रग्स सेल के नोडल अधिकारी डा. विवेक रावत ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डा. रेनू रानी बंसल ने छात्र-छात्राओं को तम्बाकू के सेवन व उससे जुड़ी बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके डा. सुधीर सिंह रावत, डा. गिरीश चन्द्र आर्य, डा. विनोद कुमार डा. अजय कुमार डा. विकास प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।